मौत के बाद क्या अपनों से मिलने आती है आत्मा?

21 May 2025

By: KisanTak.in

हिंदू धर्म में माना जाता है कि आत्मा मरने के बाद कुछ समय तक धरती पर रहती है और अपनों के आसपास रहती है, खासकर 13 दिन तक

Credit: pinterest

भारतीय मान्यता

ये संस्कार इसलिए किए जाते हैं ताकि आत्मा को शांति मिले और वह मोक्ष की ओर बढ़े – यानी आत्मा का पृथ्वी से जुड़ाव धीरे-धीरे टूटे

Credit: pinterest

श्राद्ध और पिंडदान

बहुत से लोग दावा करते हैं कि मृतक परिजन उनके सपनों में आते हैं – यह आत्मा का संपर्क माना जाता है

Credit: pinterest

सपनों में दिखाई देना

कुछ लोग कहते हैं कि उन्होंने अचानक अपने किसी खोए हुए प्रियजन की मौजूदगी महसूस की – इसे आत्मा का संकेत माना जाता है

Credit: pinterest

खुशबू, स्पर्श या आहट

क्रिश्चियनिटी, स्पिरिचुअलिज़्म और अन्य परंपराओं में आत्माओं के लौटने या “घोस्ट” की मौजूदगी को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं

Credit: pinterest

पश्चिमी मान्यताएं

साइंस आत्मा जैसी किसी चीज़ को नहीं मानती. ये सब मनोवैज्ञानिक प्रभाव, यादें या दिमाग की एक्टिविटी मानी जाती हैं

Credit: pinterest

विज्ञान क्या कहता है

हालांकि कई धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर आत्मा की कोई इच्छा अधूरी रह जाती है, तो वो अपनों के पास बार-बार लौटती है

Credit: pinterest

अधूरी इच्छाएं

कई गांवों और लोककथाओं में आत्मा का लौटना आम बात मानी जाती है – जैसे कि किसी को संदेश देने, मदद करने या चेतावनी देने के लिए

Credit: pinterest

तांत्रिक और लोक मान्यताएं

किसी अपने के जाने के बाद दिमाग उसका असर महसूस करता है. ये अनुभव वास्तविक लगते हैं लेकिन वो आत्मा है या याद – ये तय कर पाना मुश्किल है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

मन और भावना