24 May 2025
By: KisanTak.in
हमारा किया हर कर्म (अच्छा या बुरा) एक प्रतिक्रिया उत्पन्न करता है. इसे आप किसी न किसी रूप में अनुभव करते ही हैं
Credit: pinterest
आपके जीवन की मौजूदा परिस्थितियां पूर्व कर्मों का परिणाम हो सकती हैं. आय, स्वास्थ्य, संबंध जैसे जीवन के पहलू कर्मों से जुड़े माने जाते हैं
Credit: pinterest
माना जाता है कि सकारात्मक सोच और प्रयास का फल देर-सवेर जरूर मिलता हैं. ईमानदारी, मेहनत और दया का असर धीरे-धीरे जीवन में दिखता है
Credit: pinterest
माना जाता है कि दूसरों को हानि पहुंचाने वाला कर्म लौटकर आता है, जिसे "बुराई का फल बुरा" कहावत से भी जोड़ा जाता है
Credit: pinterest
ये भी मान्यता है कि कर्मों का फल तुरंत नहीं मगर सही समय पर मिलता है. कभी-कभी परिणाम तुरंत नहीं दिखते लेकिन समय के साथ स्पष्ट होते हैं
Credit: pinterest
आपको कैसा फल मिलेगा ये आपका व्यवहार, आपकी छवि और संबंधों को तय होता है. जैसे कर्म, वैसा सामाजिक और मानसिक वातावरण
Credit: pinterest
बुरे कर्मों से आत्मग्लानि और मानसिक पीड़ा होती है, जिसका प्रभाव जीवन की शांति और संतुलन पर पड़ता है
Credit: pinterest
अच्छे कर्मों से आत्मसंतोष और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. इससे जीवन में प्रगति और संतुलन आता है
Credit: pinterest
वहीं धार्मिक ग्रंथों और जीवन अनुभवों से भी यह सिद्ध होता है. रामायण, महाभारत, गीता से लेकर आम ज़िंदगी में भी इस सिद्धांत की पुष्टि होती है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest