क्या सचमुच मोर सांप खाता है? जानें इसकी सच्चाई

12 March 2024

Pic Credit: pexels

मोर हमारे देश के आकर्षक पक्षियों की लिस्ट में है

Credit: pexels

मोर अपनी खूबसूरती और अपने नांचने की वजह से फेमस होता है

Credit: pexels

वहीं मोर को लेकर एक बात उठती है कि वो सांप खाते हैं

Credit: pexels

अधिकांश लोग इस बात को नहीं जानते कि मोर सांप खाते हैं या नहीं

Credit: pexels

कई मीडिया रिपोर्ट्स ने इस सवाल पर खबर छापी हैं

Credit: pexels

उन्होंने बताया कि पार्क या चिड़िया घर में रहने वाले मोर अनाज खाते हैं

Credit: pexels

इसके अलावा छोटे कीड़ों को खाना मोर को पसंद होता है

Credit: pexels

छोटे सांपों को मोर निगल जाते हैं, बड़े सांप मारकर मोर नहीं खाते

Credit: pexels

मोर पूरी तरह से ना शाकाहारी हैं ना ही मांसाहारी वे सर्वाहारी जीव होते हैं

Credit: pexels

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...