किसी को भी गिफ्ट में भूल से भी ना देना या चीजें, वास्तु में है मनाही 

10 May 2025

By: KisanTak.in

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें उपहार में देना या लेना अशुभ होता है

Credit: pinterest

घड़ी: घड़ी गिफ्ट करना वास्तु दोष का कारण बन सकता है. यह आपकी तरक्की में बाधा ला सकती है

Credit: pinterest

नुकीली या धारदार चीजें: ऐसी चीजें संबंधों में कटाव और तनाव का कारण बन सकती हैं

Credit: pinterest

बटुआ: खाली पर्स या बटुआ देने से धन की हानि मानी जाती है. अगर दे रहे हैं तो कुछ सिक्के या नोट डालकर दें

Credit: pinterest

ताले-चाबी का सेट: यह अवरोध और बंद रास्तों का संकेत माना जाता है। नए काम या अवसरों में रुकावट आ सकती है

Credit: pinterest

काले रंग की चीजें: काला रंग नकारात्मकता और शनि से जोड़ा जाता है. यह मानसिक तनाव और दुर्भाग्य ला सकता है

Credit: pinterest

पुराना या यूज्ड सामान: किसी का उपयोग किया हुआ सामान गिफ्ट में देना भी अच्छा नहीं माना जाता है

Credit: pinterest

कांटों वाले पौधे: कांटेदार पौधे घर में कलह और तनाव लाते हैं, इसलिए इन्हें उपहार में नहीं देना चाहिए

Credit: pinterest

मोमबत्ती या आग से जुड़ी चीजें: वास्तु में आग तत्व बहुत शक्तिशाली माना जाता है, इसे उपहार में ना दें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है