मिट्टी का घड़ा खरीदते वक्त ये चीजें जरूर चेक कर लें

18 May 2024

Pic Credit: Pinterest

बहुत सारे लोग मटका खरीदते वक्त अच्छे घड़े और खराब घड़े में फर्क नहीं कर पाते

Credit: Pinterest

इसलिए आज हम आपको मटका चेक करने को लेकर कुछ टिप्स बता रहे हैं

Credit: Pinterest

मटका खरीदते वक्त ये कच्चा है पक्का, इसे अच्छे से चेक कर लें

Credit: Pinterest

अगर घड़ा कच्चा होगा तो पानी भरकर उठाने पर टूट सकता है

Credit: Pinterest

घड़ा अगर ज्यादा पका होगा तो ये पानी कम ठंडा करेगा

Credit: Pinterest

मटका खरीदते वक्त इसमें हल्का सा हाथ मारकर देखें

Credit: Pinterest

अगर आवाज सुरीली और हल्के कंपन्न के साथ आती है तो ये सही है

Credit: Pinterest

लेकिन अगर आवाज कम और बिना कंपन्न के आ रही है तो मटके में लीकेज हो सकता है

Credit: Pinterest

मटके को उठाकर आसमान की ओर करके अंदर से देखें. घड़े में बारीक छेद होगा तो दिख जाएगा

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है