गर्मी में इतने डिग्री पर चलाएं AC, कूलिंग पूरी और बिल आएगा कम

19 May 2024

Pic Credit: Pinterest

गर्मियों में सभी लोग एसी चलाते वक्त बिजली के बिल को लेकर चिंतित रहते हैं

Credit: Pinterest

बहुत सारे लोग इस चक्कर में एसी का सही टेंम्प्रेचर सेट नहीं कर पाते

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको बताते हैं कि आपको कितने डिग्री पर एसी रखना चाहिए

Credit: Pinterest

गर्मियों में AC का सही तापमान 25.5°C के आसपास होता है

Credit: Pinterest

एसी का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखने से सही कूलिंग मिलती है

Credit: Pinterest

इतने डिग्री पर एसी चलाने से बिजली की खपत भी काफी कम होती है

Credit: Pinterest

AC को 1 डिग्री बढ़ाने से 3% से 4% बिजली की कम खपत होती है

Credit: Pinterest

इसलिए AC को 16 या 18 डिग्री पर चलाने से बचना चाहिए

Credit: Pinterest

इसके बजाय 24 या 26 डिग्री पर एसी चलाने से बिजली का बिल भी 25% से 35% कमी आएगा

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है