आधार कार्ड में करें ये सुधार नहीं होंगे फ्रॉड का शिकार!

19 October 2023

Credit: pinterest

आधार कार्ड लोगों के लगभग हर फॉर्म में लगाना जरूरी हो गया है

Credit: pexels

सभी के बैंक खातों में भी आधार कार्ड लिंक हो चुका है

Credit: social media

इसी के साथ आधार और बैंक खातों से जुड़े फ्रॉड के किस्से भी हर रोज सामने आते हैं

Credit: pinterest

किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कुछ जरूरी सेटिंग्स करनी होंगी

Credit: pexels

 गूगल प्ले स्टोर या आईओएस से mAadhar ऐप को डाउनलोड करें

Credit: pexels

अब "Register My Aadhaar" में जाकर चार अंकों का पिन बनाएं

Credit: pexels

इसके बाद आधार नंबर और सिक्योरिटी कैप्चा डालने के लिए कहा जाएगा

Credit: pexels

इतना करते ही आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा

Credit: pexels

OTP डालकर नीचे स्क्रॉल करें Lock Biometric पर क्लिक करें

Credit: pexels

अब कैप्चा और ओटीपी की जरूरत फिर होगी, फिल करें

Credit: pexels

बायोमेट्रिक्स डिटेल लॉक हो जाएगी और बैंक खाता सुरक्षित हो जाएगा

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...