MP का एक गांव जहां बारिश में रेस्क्यू के लिए बुलानी पड़ती है सेना!
Credit: pexels
मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक ऐसा गांव में बारिश होने पर प्रशासनिक हलचल तेज होती है
Credit: pexels
पार्वती नदी से घिरा ये गांव बारिश में मसीबतों से घिरता है
Credit: pexels
नदी में उफान आने के कारण सोडा गांव टापू की तरह हो जाता है
Credit: pexels
यहां प्रशासन का अलर्ट मॉनसून को लेकर सामान्य तौर पर जारी रहता है
Credit: pexels
सोडा गांव के लिए बारिश का मौसम किसी आपदा से कम नहीं है
Credit: pexels
सोडा गांव में एक ही परिवार के कई लोग रहते हैं
Credit: pexels
हालांकि पार्वती नदी के किनारे बसे इस गांव की जमीन उपजाऊ है
Credit: pexels
इस गांव में खेती बाड़ी के जुड़े सभी उपयोगी उपलब्ध हैं
Credit: pexels
हर साल गांव के लोगों को सेना को रेस्क्यू से बचाना पड़ता है
Credit: pexels
यहां के लोग उपजाऊ जमीन होने के कारण गांव नहीं छोड़ पा रहे हैं
Credit: pexels
बारिश के शुरू होते ही यहां कलेक्टर द्वारा हाईअलर्ट जारी कर दिया जाता है
Credit: pexels
(Input:MPTak)