घर से मच्छर भगाने हैं तो ये हैं 4 कारगर तरीके

09 April 2025

Pic Credit: pinterest

गर्मी के दिनों में मच्छर हर किसी के लिए सबसे बड़ी समस्या होते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको मच्छर भगाने के कुछ कारगर तरीके बता रहे हैं

Credit: pinterest

पहला उपाय कपूर का है. घर में कपूर जलाने से मच्छर दूर भागते हैं

Credit: pinterest

इसके लिए एक दिये में थोड़ी कपूर और कुछ लौंग डालकर धुआं करें

Credit: pinterest

अगर नीम की पत्तियां मिल जाएं तो और भी अच्छा. नीम की पत्तियों के धुएं से मच्छर भागते हैं

Credit: pinterest

अगर नीम की पत्तियां ना मिलें तो नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

Credit: pinterest

लौंग और नींबू से भी मच्छर भागते हैं. नींबू के टुकड़ों में लौंग लगाकर घर के कोनों में रखें

Credit: pinterest

या फिर आप नींबू और लौंग का घोल बनाकर अपने घर के सभी कोनों में छिड़कें

Credit: pinterest

लहसुन को उबालकर उसके पानी को स्प्रे करें या फिर लहसुन का पेस्ट बनाकर भी छिड़क सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है