बुखार होने पर कभी नहीं खानी चाहिए ये चीजें

05 February 2025

Pic Credit: pinterest

सर्दियों के मौसम में जुकाम और बुखार आना बेहद आम बात है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि बुखार में कौन सी चीजें खाने से बचना चाहिए

Credit: pinterest

सबसे पहली चीज तो ये है कि जब भी बुखार आए तो भोजन हल्का ही खाएं

Credit: pinterest

भोजन में भी चावल और खट्टी चीजों से पूरी तरह से परहेज करें

Credit: pinterest

बुखार आए तो ठंडी चीजों से दूरी बनाए रखें, इससे बुखार और बिगड़ेगा

Credit: pinterest

जब भी बुखार आए तो चावल की जगह रोटी खानी चाहिए

Credit: pinterest

चावल के मुकाबले रोटी को हजम करना ज्यादा आसान होता है

Credit: pinterest

बुखार में मसालेदार और तले हुए खाने से भी दूरी बना लें

Credit: pinterest

सबसे जरूरी ये है कि बुखार में बाहर का खाना या फास्ट फूड ना खाएं

Credit: pinterest

(नोट- ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)