30 July 2025
By: KisanTak.in
आजकल के लाइफस्टाइल में लिवर इंफेक्शन अब बहुत आम समस्या हो गई है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको लिवर इंफेक्शन में जरूरी परहेज बता रहे हैं
Credit: pinterest
लिवर इंफेक्शन में सबसे पहले तो आपको फैट वाली चीजों से परहेज करना होगा
Credit: pinterest
यानी कि तेल, घी और तले-भुने खाने से सबसे पहले दूरी बना लें. जैसे- समोसे, पूड़ी
Credit: pinterest
लिवर के मरीज के लिए शराब तो मानो जहर के समान होती है
अल्कोहल लिवर को रीजनरेट और रिकवर होने से रोकती है
Credit: pinterest
प्रोसेस्ड और पैक्ड फूड भी लिवर इंफेक्शन में पूरी तरह से छोड़ दें
Credit: pinterest
ज्यादा नमक वाली चीजें खाने से वाटर रिटेंशन और सूजन की दिक्कत होती है
Credit: pinterest
वहीं ज्यादा चीनी वाला खाना फैटी लिवर को बढ़ावा देता है. ये भी छोड़ दें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest