क्या है 20-20-20 का नियम, सारी बीमारियां करता है खत्म

08 December 2024

Pic Credit: pinterest

फिट रहने की पहली शर्त है डिसीप्लिन और ये कुछ नियमों को अपनाने से ही आता है

Credit: pinterest

आज हम आपको ऐसा ही एक नियम बता रहे हैं जो आपको पूरी तरह फिट रखेगा

Credit: pinterest

इसके लिए आपको रोज सुबह 5 बजे बिस्तर छोड़ना होगा और 20-20-20 के नियम फॉलो करना है

Credit: pinterest

इसके तहत 20 मिनट योगाभ्यास के लिए और 20 मिनट प्राणायाम और ध्यान में लगाएं

Credit: pinterest

20-20-20 के नियम में आखिर के 20 मिनट में सेल्फ स्टडी या रीडिंग करना होगा  

Credit: pinterest

20-20-20 के इस नियम का पालन करने ले आपका शरीर और दिमाग दोनों फिट रहेंगे

Credit: pinterest

लेकिन इस नियम का पालन सुबह नहीं, बल्कि एक रात पहले से ही शुरू करना पड़ता है

Credit: pinterest

हर शाम 7-8 बजे के बीच डिनर कर लें और फोन-टीवी का इस्तेमाल 9 बजे के बाद बंद कर दें

Credit: pinterest

इसके बाद थोड़ा समय परिवार या पार्टनर के साथ बिताएं और 10 बजे तक सोने चले जाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है