फायर पान खाने की गलती कभी ना करें, नुकसान जानकर करेंगे तौबा!

25 May 2024

Pic Credit: Pinterest

भारत में पान खाना और खिलाना अपने आप में बड़ा तहजीब का काम माना जाता है

Credit: Pinterest

लेकिन अब नया ट्रेंड शुरु हुआ है जिसमें पान में आग लगाकर लोगों को खिलाया जाता है

Credit: Pinterest

इस फायर पान को खाने के शरीर को जानलेवा नुकसान हो सकते हैं

Credit: Pinterest

डॉक्टरों ने भी चेताया है कि फायर या स्मोक वाले पान सेहत के लिए बेहद हानिकारक होते हैं

Credit: Pinterest

दरअसल, फायर पान बनाने के लिए लिक्विड नाइट्रोजन का इस्तेमाल होता है

Credit: Pinterest

लिक्विड नाइट्रोजन इतनी घातक होती है कि ये शरीर के अंगों में छेद भी कर सकती है

Credit: Pinterest

इसी लिक्विड नाइट्रोजन फायर या स्मोक पान के ऊपर डाला जाता है

Credit: Pinterest

लिक्विड नाइट्रोजन गले में जाने से आपके टिशू डैमिज हो सकते है

Credit: Pinterest

फायर पान से बेंगलुरु में एक 12 साल की लड़की के पेट में छेद हो गाय था, जिसकी बाद में सर्जरी हुई

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है