जिम करने वाले लोगों को कब क्या और कितना खाना चाहिए? जानिए

09 October 2025

Pic Credit: pinterest

फैट लॉस, मसल गेन या फिटनेस आप किस चीज पर काम कर रहे हैं, डाइट उसपर डिपेंड करता है

Credit: pinterest

हालांकि जिम के लिए स्टैमिना बढ़ाने और मसल्स रिकवरी के लिए डाइट जानना जरूरी है

Credit: pinterest

अगर आप सुबह जिम करते हैं तो वर्कआउट से कम से कम आधे घंटे पहले डाइट लें

Credit: pinterest

वर्कआउट से पहले ओट्स, दूध, और एक केला ले सकते हैं

Credit: pinterest

वर्कआउट से पहले बिना शुगर वाली ब्लैक कॉफी भी पी सकते हैं

Credit: pinterest

वर्कआउट के बाद मसल रिकवरी और प्रोटीन सिंथेसिस बढ़ाना जरूरी है

Credit: pinterest

जिम करने के 30-45 मिनट के भीतर प्रोटीन शेक, पनीर, चिकन ब्रेस्ट और टोफू जैसी चीजें ले सकते हैं

Credit: pinterest

दिनभर में हर 3–4 घंटे में कुछ हल्का या फुल मील ले सकते हैं

Credit: pinterest

दोपहर में रोटी, चावल, हरी सब्जियां, चिकन या पनीर, शाम में पीनट या ड्राईफ्रूट्स और रात में सलाद या खिचड़ी लें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है