रात में खांसी की वजह से सोना हो रहा मुश्किल? ये घरेलू उपाय आजमाएं

26 February 2025

Pic Credit: pinterest

इस मौसम में हर दूसरे शख्स को खराब गले और खांसी की शिकायत हो रही है

Credit: pinterest

कुछ लोगों का तो तेज खांसी के कारण रात में ठीक से सोना भी मुश्किल हो रहा है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको इस खांसी के लिए कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं

Credit: pinterest

रात में खांसी में आराम के लिए अदरक सबसे असरदार चीज है

Credit: pinterest

20-30 ग्राम पिसी अदरक या सौंठ को पहले 1 कप गर्म पानी में डालिए

Credit: pinterest

फिर इस पानी में थोड़ी शहद या नींबू का रस मिलाकर सोने से पहले सो लें

Credit: pinterest

इसके अलावा मुलेठी की जड़ से भी सूखी खांसी में बहुत आराम मिलेगा

Credit: pinterest

सोने से पहले मुलेठी की जड़ की चाय या फिर इसका काढ़ा पीकर सोएं

Credit: pinterest

आप चाहें तो भाप भी ले सकते हैं और इसके पानी में कुछ बूंदें नीलगिरी के तेल की डालें  

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है