ठंडी में सुबह जागने में आ रहा आलस? ये उपाय शुरू करें

11 December 2024

Pic Credit: pinterest

ठंड के मौसम में सबसे कठिन काम होता है सुबह जल्दी जागना

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको सुबह जल्दी उठने की कुछ काम की टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

रोज रात को सोने का एक समय फिक्स करें ताकि शरीर की स्लीप साइकिल बन सके

Credit: pinterest

ये कोशिश करें कि 7 घंटे से कम और 9 घंटे से ज्यादा किसी हाल में ना सोएं

Credit: pinterest

सोने से कम से कम एक घंटा पहले फोन, टीवी या किसी भी स्क्रीन से दूरी बनाएं

Credit: pinterest

अलार्म को सिरहाने से थोड़ा दूर रखें ताकि सुबह अलार्म बजने पर लेटे हुए बंद ना कर पाएं

Credit: pinterest

सोने से पहले अगले दिन के जरूरी कामों की प्लानिंग करके सोएं

Credit: pinterest

इससे दिमाग में सुबह जागने का टास्क सेव होता उठने में आलस कम आएगा

Credit: pinterest

सबसे जरूरी बात ये कि सोने से करीब 1-2 घंटे पहले डिनर कर लें 

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है