बस इतना ही कर लें, बढ़ता मोटापा हो जाएगा कंट्रोल

16 July 2025

By: KisanTak.in

लगभग हर कोई अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल तो करना चाहता है मगर मेहनत नहीं हो पाती

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको कुछ छोटी मगर आसान चीजें बता रहे हैं, जिनसे वजन कंट्रोल हो सकता है

Credit: pinterest

सबसे पहले तो खाने की प्लेट छोटी करें. प्लेट छोटी होगी तो खाने की मात्रा अपने आप कम हो जाएगी

Credit: pinterest

खाने को जल्दी नहीं धीरे-धीरे खाएं. जितना धीरे खाएंगे उतना जल्दी दिमाग को पेट भरने का संकेत जाएगा

Credit: pinterest

अगर बैठने का काम हो तो हर घंटे थोड़ा उठकर 2-3 मिनट तक टहलें. इससे मेटाबॉलिज्म एक्टिव रहेगा

Credit: pinterest

ये भी गलत है कि एकदम से मीठा बंद कर दें. मीठा छोड़े नहीं बल्कि कम से कम खाने की कोशिश करें

Credit: pinterest

सुबह जब उठें तो पहले 2 गिलास पानी पीने का आदत डालें. इससे टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं

Credit: pinterest

सबसे जरूरी ये है कि रात का खाना सोने से करीब 2 घंटे पहले खाएं. इससे खाना चर्बी में नहीं बदलता

Credit: pinterest

अपनी नींद हमेशा पूरी लें. नींद की कमी से शरीर में भूख बढ़ाने वाला हार्मोन भी ज्यादा रिलीज होते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest