09 July 2025
By: KisanTak.in
ज्यादातर लोगों का लिवर लगातार उन्हें खराब होने के संकेत दे रहा होता है, बस आपको ये पहचानना नहीं आता
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको लिवर खराब होने के कुछ हल्के और खतरनाक संकेत बता रहे हैं
Credit: pinterest
लिवर खराब होने पर आंखें और त्वचा पीली होने लगती हैं. लिवर में बड़ी दिक्कत होने पर पीलिया के लक्षण दिखने लगेंगे
Credit: pinterest
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द रहना भी लिवर खराबी का एक लक्षण है. ऐसा लिवर में सूजन आने के कारण हो सकता है
Credit: pinterest
अगर लिवर में दिक्कत होगी तो आपके पैरों और टखनों में भी सूजन दिखने लगेगी. ये लक्षण एकदम नजरंदाज ना करें
Credit: pinterest
वहीं अगर बाइल्स बढ़ेगा या घटेगा तो आपको त्वच में खुजली होने जैसे संकेत भी दिख सकत हैं
Credit: pinterest
इसके अलावा पेशाब के रंग पर भी गौर करें. अगर पेशाब का रंग गहरा पीला दिखे तो भी खतरे का संकेत है
Credit: pinterest
वहीं पीले रंग का मल आना, उल्टी आना, मितली आना और भूख ना लगना भी लिवर खराबी के लक्षण हैं
Credit: pinterest
सबसे आम लक्षण ये भी होता है कि आपको लगातार थकान और कमजोरी भी बनी रहेगी
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest