शरीर का कैल्शियम बर्बाद कर रहीं ये चीजें, खाने से करें परहेज

21 July 2024

Pic Credit: Pinterest

भारत में ज्यादातर लोगों को खट्टा खाना बहुत पसंद होता है  

Credit: Pinterest

लेकिन अगर आप जरूरत से ज्यादा खट्टा खाते हैं तो जरा संभल जाएये

Credit: Pinterest

ऐसा इसलिए, क्योंकि खट्टी चीजें आपके शरीर का पीएच लेवल असंतुलित करती हैं

Credit: Pinterest

एक्सपर्ट्स की मानें तो ज्यादा खटाई शरीर में कैल्शियम का भी क्षरण करती है

Credit: Pinterest

खटाई ज्यादा खाने से शरीर का कैल्शियम पेशाब में बहने लगता है

Credit: Pinterest

ज्यादा खटाई से गठिया और ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या भी हो सकती है

Credit: Pinterest

खट्टी चीजों के ज्यादा सेवन से दांतों की परतें खोखली होती हैं और हड्डियां भी कमजोर होती हैं

Credit: Pinterest

अत्यधिक खटाई आपके शरीर के गुड बैक्टीरिया को भी कम करती है

Credit: Pinterest

इतना ही नहीं खटाई हार्मोनल हेल्थ और पीरियड्स में गड़बड़ी भी कर सकती है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है