11 July 2025
By: KisanTak.in
सुबह उठते ही घबराहट या बेचैनी महसूस होती है, या फिर बिना किसी कारण मन में चिंता या डर बैठा रहता है तो ये मॉर्निंग एंग्जायटी के लक्षण हैं
Credit: pinterest
सुबह उठते ही दिल की धड़कन तेज होती है या फिर सीने में जकड़न समझ आए तो ये भी एक संकेत है. पसीना, घबराहट और सांस तेज चलना भी लक्षण हैं
Credit: pinterest
सुबह उठने के साथ ही गलत खयाल मन में आना. जैसे - "आज कुछ गलत होगा", "मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा" जैसी बातें मन में घूमना
Credit: pinterest
अगर आपको थकावट या नींद पूरी होने के बाद भी आलस आ रहा है या फिर शरीर भारी महसूस होता हो, उठने का मन न होता हो तो ये मॉर्निंग एंग्जायटी के लक्षण हैं
Credit: pinterest
इसके लिए आपको अपने सोने का रूटीन तय करना होगा. देर रात तक फोन चलाने या स्क्रीन देखना बंद करें. रोजाना एक ही समय पर सोएं और उठें
Credit: pinterest
जैसे ही सुबह सोकर उठें तो बिस्तर पर बैठे-बैठे 5 मिनट तक गहरी सांस लें. इससे आपकी दिल की धड़कन और दिमाग शांत रहता है
Credit: pinterest
आपके मन में जो भी नकारात्मक खयाल आएं उसे डायरी में लिखना शुरू करें. जो बात परेशान कर रही है, उसे लिखें. इससे दिमाग को राहत मिलती है
Credit: pinterest
खाली पेट चाय/कॉफी या मीठा खाने से एंग्जायटी बढ़ सकती है. कोशिश करें कि दिन की शुरुआत हल्के-फुल्के हेल्दी नाश्ते से करें
Credit: pinterest
रोज कम से कम 15-20 मिनट की मॉर्निंग वॉक, योग या स्ट्रेचिंग जरूर करें. इससे शरीर में एंडोर्फिन रिलीज होते हैं, जो मूड ठीक करते हैं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest