गले में खराश के लिए ये हैं सबसे सरल और देसी उपाय

14 July 2025

By: KisanTak.in

बरसात के मौसम में गले की खराश और गला खराब होना आम समस्या होती है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको गले की खराश के लिए कुछ असरदार देसी इलाज बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसमें सबसे सरल उपाय है नमक वाला पानी. एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक डालें

Credit: pinterest

फिर इस पानी से 2-3 बार दिन में गरारे करते रहें. इससे गले में आराम मिलेगा और बैक्टीरिया मरेंगे

Credit: pinterest

दूसरा उपाय है कि एक चम्मच शहद में आधा चम्मच अदरक का रस मिलाएं और दिन में 2 बार खाएं

Credit: pinterest

तीसरा उपाय है कि रोज रात को एक गिलास गर्म दूध लें और इसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पिएं

Credit: pinterest

चौथा उपाय है कि तुलसी की चाय पिएं. इसके लिए बस 1 कप पानी में 4-6 तुलसी की पत्तियां उबालें

Credit: pinterest

फिर इसमें थोड़ी सी शहद या गुड़ डालिए. इस चाय को दिन में दो बार पीने से आराम मिलेगा

Credit: pinterest

गले के लिए सबसे असरदार चीज है मुलहठी. इसका बस एक छोटा टुकड़ा चूसते रहें, आराम लगेगा

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest