कसरत करते वक्त पानी पीना चाहिए या नहीं? जानिए नफा-नुकसान

14 September 2025

By: KisanTak.in

अकसर हमें कसरत करते वक्त प्यास लग जाती है और हम पानी पी लेते हैं

Credit: pinterest

मगर क्या कसरत करते वक्त पानी पीने से हमें नुकसान होता है, ये जान लेते हैं

Credit: pinterest

कसरत के दौरान पानी पीने से पसीने से निकली नमी की भरपाई हो जाती है

Credit: pinterest

अगर हाइड्रेशन भरपूर रहेगा तो कसरत के दौरान मांसपेशियां कम थकती हैं

Credit: pinterest

सबसे जरूरी चीज ये कि पानी की कमी से कसरत के दौरान क्रैंप (ऐंठन) आ सकते हैं

इसके साथ ही कसरत के वक्त पानी पीते रहने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है

Credit: pinterest

मगर ये ध्यान रहे कि कसरत से 30–45 मिनट पहले आप 1–2 गिलास पानी पिएं

Credit: pinterest

पर कसरत के दौरान ज्यादा नहीं, हर 15–20 मिनट में 2–3 घूंट पानी ही पिएं

Credit: pinterest

जब कसरत खत्म हो जाए तब फिर से 1–2 गिलास पानी बैठकर पीना चाहिए

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest