आयुर्वेद में निर्गुन्डी को बेहद की काम की औषधि बताई गई है
इसलिए हम बताएंगे कि निर्गुन्डी शरीर की किन समस्याओं में आपके काम आ सकता है
निर्गुन्डी महिलाओं में पीरियड्स से जुड़ी दिक्कतों को ठीक करता है
इसके साथ ही निर्गुन्डी आंखों की रोशनी के लिए भी अच्छा होता है
निर्गुन्डी के सेवन से सूखी खांसी, खुजली और टायफायड बुखार भी ठीक होगा
इसके अलावा निर्गुन्डी के सेवन से कानों के बहने में भी आराम मिलता है
निर्गुन्डी के फूलों में उल्टी रोकने के भी गुण होते हैं
निर्गुण्डी के पत्तों को पानी में उबालकर कुल्ला करने से मुंह के छाले ठीक होते हैं
इसलिए निर्गुण्डी के पत्ते, फूल, तना और जड़, सबकुछ काम के हैं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है