कबूतर फैलाते हैं गंभीर बीमारी, घर आते हैं तो हो जाएं सावधान!

08 March 2024

Pic Credit: pexels

कबूतर पक्षियों की एक खास प्रजाति माना जाता है

Credit: pexels

कबूतर पहले हमारे लिए चिट्टियां लाते थे आज बीमारी लेकर आते हैं

Credit: pexels

ये लगभग हर किसी की बालकनी या घर के वेंटिलेटर पर नजर आ जाते हैं

Credit: pexels

बहुत से लोग इनको दाने डालते हैं और कुछ लोग पकड़ने की भी कोशिश करते हैं

Credit: pexels

ये कबूतर लंग्स इंफेक्शन जैसी बीमारी पैदा कर सकते हैं

Credit: pexels

आपको बता दें बीमारी कबूतर से नहीं बल्कि कबूतर की बीट यानी मल से पैदा होती है

Credit: pexels

कबूतरों के बीट में  क्लेमीडिया सिटीकि नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है

Credit: pexels

ये बैक्टीरिया तेजी से हवा में घुलता है, जो सांस के जरिए लंग्स में पहुंचता है

Credit: pexels

कई दिनों तक लगातार ये बैक्टीरिया अंदर जाता रहा तो लंग्स की बीमारी हो सकती है

Credit: pexels

मेडिकल की भाषा में इस बीमारी को हाइपर सेंसिटिव निमोनाइटिस कहते हैं

Credit: pexels

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...