घर पर ऐसे बनाएं एलोवेरा जेल, लंबे समय तक रहेगा फ्रेश

11 March 2025

Pic Credit: pinterest

एलोवेरा जेल आपकी त्वचा की अधिकतर समस्याओं को ठीक कर सकता है

Credit: pinterest

इसलिए एलोवेरा जेल को निकालने और इसे स्टोर करने का तरीका जान लीजिए

Credit: pinterest

घर पर एलोवेरा जेल निकालने के लिए अपने गमले से ताजा एलोवेरा के पत्ते काटें

Credit: pinterest

इसके बाद एलोवेरा के पत्तों को धो लें और पत्तों की समतल वाली परत हटाना शुरू करें

Credit: pinterest

फिर एलोवेरा के पत्तों का एक चम्मच से जेल एक बर्तन में निकालना शुरू करें  

Credit: pinterest

जब बर्तन में अच्छी खासी मात्रा में एलोवेरा जेल इकट्ठा हो जाए तो इसे मिक्सर में पीस लें

Credit: pinterest

फिर अंडों के छिलकों का ये पाउडर आपको अपने गमलों की मिट्टी में मिलाना है  

Credit: pinterest

गुलाब जल से ये जेल लंबे समय तक फ्रेश रहेगा. ध्यान रहे कि ये जार एयर टाइट हो

Credit: pinterest

अब एलोवेरा जेल का ये जार किसी ठंडी जगह या फिर फ्रिज में रख लें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है