रोगों को दूर करने वाली इस बेल को घर में लगाने के Tips जानें

गिलोय की बेल को हेल्थ के लिए अमृत माना जाता है

कई रोगों को दूर करने में गिलोय आता है काम

यह आयुर्वेदिक दवाओं में एक महत्वपूर्ण हर्बल उपचार है

अब गिलोय के पौधों को घर में लगाने के टिप्स जानेंगे

अच्छी धूप पहुंचे ऐसी जगह पौधे को लगाना चाहिए

गिलोए को किसी भी मिट्टी में आप लगा सकते हैं

हालांकि मिट्टी ऐसी जिसमें अच्छा ड्रेनेज हो

इसके लिए सेंधा और कोम्पोस्ट का उपयोग करें 

नियमित पानी दें, लेकिन जल स्टैगनेंट होने से बचाएं

पौधों की बेहतर बढ़ती के लिए किसी अच्छे ग्रोथ प्रमोटर का उपयोग कर सकते हैं

समय समय पर पौधे को फर्टिलाइजर भी देते रहना चाहिए

input:Aajtak