क्या सच में 'शुगर फ्री' होता है काला आलू? क्या है सच्चाई

18 March 2025

Pic Credit: pinterest

बाजार में अब काले गेहूं के बाद काला आलू भी बेचा जा रहा है

Credit: pinterest

इस काले आलू को किसान 'शुगर फ्री' के दावे के साथ बेच रहे हैं

Credit: pinterest

लेकिन क्या वाकई काला आलू 'शुगर फ्री' है? चलिए जानते हैं

Credit: pinterest

इसको लेकर किसान तक ने ICAR-आलू अनुसंधान केंद्र, मेरठ से संपर्क किया

Credit: pinterest

यहां के प्रमुख डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि काला आलू असल में 'कुफरी नीलकंठ' किस्म है

Credit: pinterest

आलू की 'कुफरी नीलकंठ' किस्म ICAR के केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला ने विकसित किया है

Credit: pinterest

मगर डॉ. सिंह ने कहा कि इस आलू को 'शुगर फ्री' कहना वैज्ञानिक रूप से सही नहीं है

Credit: pinterest

हर तरह के आलू में प्राकृतिक रूप से कार्बोहाइड्रेट (स्टार्च) होता ही है

Credit: pinterest

सामान्य आलू की तुलना में काला आलू पोषक तत्व, भंडारण क्षमता और स्वाद की गुणवत्ता में बेहतर होता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है