बस इतने घंटे का कर लें व्रत, अंदर से चकाचक हो जाएगा शरीर

14 July 2025

By: KisanTak.in

व्रत यानी इंटरमिटेंट फास्टिंग अपने शरीर को अंदर से साफ करने का सबसे कारगर तरीका है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि शरीर की आंतरिक सफाई के लिए कितने घंटे का व्रत करें

Credit: pinterest

सही तरीके से व्रत करने के लिए 16:8 फास्टिंग का फास्टिंग रूल अपनाएं

Credit: pinterest

मतलब 16 घंटे का उपवास करें और फिर दुबारा खाने में 8 घंटे का गैप रखें

Credit: pinterest

यानी रात 8 बजे तक खाना खा लें और फिर सीधा अगले दिन दोपहर 12 बजे खाएं. फिर अगला भोजन रात 8 बजे

Credit: pinterest

ऐसा करने से आपका शरीर अपने आप ही पुरानी और डैमेज कोशिकाओं की सफाई करने लगता है

Credit: pinterest

लेकिन अगर आप इतना कठिन व्रत नहीं कर सकते तो 12 से 14 घंटे का व्रत भी ठीक रहेगा

Credit: pinterest

कम से कम 12 घंटे का व्रत करने से शरीर का इंसुलिन लेवल कम होता है, जिससे फैट घटता है

Credit: pinterest

मगर व्रत के दौरान खूब पानी पिएं. जब खाने वक्त आए तो प्रोसेस्ड फूड और तला भोजन ना खाएं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest