कितना सेहतमंद है आपका दिल? खुद से कैसे करें टेस्ट

07 July 2025

By: KisanTak.in

सुबह उठते ही बिना किसी एक्टिविटी के अपनी नब्ज को गिनें. सामान्य रेस्टिंग हार्ट रेट 60 से 100 बीट प्रति मिनट है तो सही है

Credit: pinterest

आराम में हार्ट रेट नापें

आप एक बार में 4–5 मंजिलल की सीढ़ियां बिना रुके चढ़कर देखें. अगर ऐसा करने में बहुत ज्यादा सांस फूले या चक्कर आए, तो अलर्ट हो जाएं

Credit: pinterest

सीढ़ियां चढ़ने का टेस्ट

घर में डिजिटल बीपी मशीन से अपना ब्लड प्रेशर चेक करें. इसकी सामान्य रेंज 120/80 mmHg होनी चाहिए. इससे बहुत ज़्यादा या कम होना खतरे का निशान है

Credit: pinterest

बीपी चेक करें

दोनों हाथों की उंगलियों को "हाफ हार्ट" शेप में जोड़ें और देखिए बीच में गैप है या नहीं. अगर गैप नहीं है और नाखून नीचे से नीले दिखते हैं, तो ये हार्ट प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है

Credit: pinterest

उंगलियों का टेस्ट

इसपर गौर करें कि थोड़ा दौड़ने या एक्सरसाइज के बाद 1 मिनट में दिल की धड़कन कितनी तेजी से नॉर्मल होती है. जितनी जल्दी नॉर्मल होगी, उतना अच्छा

Credit: pinterest

रिकवरी रेट देखें

कमजोर दिल होगा तो शरीर में फ्लूड जमा होने लगते हैं, खासकर पैरों या टखनों में. अगर बिना वजह सूजन है, तो ये दिल की सेहत में गिरावट का संकेत है

Credit: pinterest

शरीर या टखनों में सूजन 

अगर बार-बार सीने में जलन, दबाव या भारीपन लगता है तो इसे नजरंदाज ना करें. यह हार्ट स्ट्रेस का संकेत हो सकता है

Credit: pinterest

छाती में भारीपन या दर्द

अगर आपको सोते वक्त खर्राटे बहुत आते हैं और कभी-कभी सांस रुकने जैसा महसूस होता है, तो ये भी हार्ट डिज़ीज़ से जुड़ा संकेत हो सकता है

Credit: pinterest

नींद में सांस रुकना

अगर आपको बिना मेहनत किए भी थकान या कमजोरी बनी रहती है, तो यह हार्ट की पंपिंग क्षमता घटने का संकेत हो सकता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

अचानक थकान या कमजोरी