नाम में चीनी मगर शुगर कंट्रोल करती है ये चीज

25 July 2025

By: KisanTak.in

किसी भी डायबिटीज के मरीज के लिए चीना तो क्या चीनी के नाम वाली चीजें भी दुश्मन हैं

Credit: pinterest

मगर एक चीज है जिसके नाम में तो चीनी आती है मगर वह उल्टा शुगर की ही दुश्मन है

Credit: pinterest

ये चीज है दालचीनी और ये मसाला खून में शुगर की मात्रा को कंट्रोल करता है

Credit: pinterest

कई वैज्ञानिक रिपोर्ट दावा करती हैं कि दालचीनी शरीर में इंसुलिन संवेदनशीलता सुधारती हैं

Credit: pinterest

आपकी इंसुलिन संवेदनशीलता जब सुधरती है तो खून में शुगर लेवल भी कंट्रोल होता है

दालचीनी में ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जिनसे हमारी कोशिकाएं खून से ग्लूकोज को बेहतर ढंग से अवशोषित करती हैं

Credit: pinterest

इसके साथ ही दालचीनी कार्बोहाइड्रेट के पाचन को भी धीमा करती है, जिससे एकदम शुगर लेवल नहीं बढ़ता

Credit: pinterest

इसलिए आप भी अपने शरीर में शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए दालचीनी का खूब इस्तेमाल करें

Credit: pinterest

चाहें तो रातभर दालचीनी को भिगोकर रख लें और सुबह खाली पेट ये पानी पा जाएं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest