07 July 2025
By: KisanTak.in
सबसे पहली बात तो ये कि घर में बारिश का पानी जमा न होने दें. पानी जमा होते ही मच्छर पनपने लगते हैं
Credit: pinterest
जब भी बाहर से घर में आएं तो सबसे पहले हाथ-पैर अच्छी तरह साबुन से धोएं. इस मामले में लापरवाही से खतरनाक बैक्टीरिया घर में घुस सकते हैं
Credit: pinterest
बरसात के मौसम में हल्के गीले या नमी वाले कपड़े न पहनें. अगर भीग गए हैं तो तुरंत सूती और सूखे कपड़े पहने, वरना फंगल इंफेक्शन हो सकता है
Credit: pinterest
बरसात में हल्का, पका हुआ और घर का खाना खाएं. मांसाहारी खाने से जितना हो सके उतना परहेज करें. सड़क किनारे या कटे-फटे फल-सब्ज़ियों से बचें
Credit: pinterest
बरसात के मौसम में उबला हुआ पानी पिएं या वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें. बारिश में पानी से ही सबसे ज्यादा बैक्टीरिया फैलते हैं
Credit: pinterest
इसके अलावा इस मौसम में तैलीय और भारी चीजें जितना कम खाएं, उतना अच्छा होगा. इन चीजों से पाचन धीमा रहता है
Credit: pinterest
बारिश में जाने-अनजाने में हर कोई भीग ही जाता है. अगर भीग जाएं तो तुरंत कपड़े बदलें, शरीर पोंछें और हल्के गर्म कपड़े पहनें और गर्म पेय पिएं
Credit: pinterest
गीले जूतों या मोजों से सबसे जल्दी फंगल इन्फेक्शन फैलने का खतरा रहता है. इसिलए बारिश में रोज नए और सूखे मोजे पहनें. जूते भी हर एक दो दिन में बदलकर पहनें
Credit: pinterest
बारिश की बीमारियों से लड़ने के लिए तुलसी, हल्दी दूध या अदरक वाली चाय जैसी चीजें डाइट में शामिल करें. ये इम्युनिटी बूस्ट करेंगी
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest