इन देसी उपायों से निकल जाएगी पथरी, तरीके भी बहुत आसान

13 July 2025

By: KisanTak.in

पथरी यानी किडनी स्टोन का दर्द जब उठता है तो ये असहनीय हो जाता है

Credit: pinterest

पथरी अगर छोटी हो तो इसे हम कुछ घरेलू उपाय से भी निकाल सकते हैं

Credit: pinterest

पहला उपाय है कि आप 2 चम्मच नींबू का रस लें और इसमें 2 चम्मच शुद्ध जैतून का तेल मिलाएं

Credit: pinterest

इस घोल को दिन में 1 से 2 बार गुनगुने पानी के साथ पीना शुरू कर दें. इससे फायदा होगा

Credit: pinterest

दूसरा उपाय है कि आप कुल्थी की दाल उबालकर उसका पानी सुबह-शाम पीना शुरू करें

Credit: pinterest

अगर 15 दिन तक कुल्थी की दाल का पानी पी लिया तो पेशाब के रास्ते पथरी निकल सकती है

Credit: pinterest

तीसरा उपाय ये है कि 1 चम्मच प्याज का रस लें और इसमें थोड़ा शहद मिलाकर चाटें

Credit: pinterest

ये उपाय रोज सुबह खाली पेट करें, इससे सूजन कम होगी और ये मूत्रवर्धक है

Credit: pinterest

पथरी हटाने में सबसे असरदार चीज है पत्थरचट्टा. रोज सुबह इसके 1-2 पत्ते चबाएं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest