उखाड़कर फेंक देते हैं ये घास? इतनी सारी बीमारियों की है दवा

02 January 2025

Pic Credit: pinterest

दूब या दुर्वा एक ऐसी घास है जिसे ज्यादातर लोग गमले में से उखाड़कर फेंक देते हैं

Credit: pinterest

लेकिन इस घास की पत्तियां हमारी कई सारी बीमारियां खत्म कर सकती हैं

Credit: pinterest

दूब घास में ऐसे औषधीय गुण होते हैं जो सिरदर्द और आंखों का दर्द में असरदार होते हैं

Credit: pinterest

अगर किसी को उल्टी की शिकायत हो तो उसे दूब का रस पिलाने से तुरंत आराम मिलेगा

Credit: pinterest

वहीं दस्त के लिए भी दूब घास में सोंठ और सौंफ के साथ उबालकर पीने से राहत मिलेगी

Credit: pinterest

पथरी की समस्या में भी दूब घास का इस्तेमाल फायदेमंद रहता है

Credit: pinterest

हाई ब्लड शुगर के मरीजों के लिए भी दुर्वा घास का सेवन काम आता है

Credit: pinterest

दुर्वा घास हमारे शरीर में इंसुलिन की मात्रा को भी संतुलित करती है

Credit: pinterest

इसके अलावा दूब घास त्वचा की हेल्थ और खुजली में भी कारगर है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है