व्रत रखना भी सेहत पर पड़ सकता है भारी, ना करें ये गलतियां

14 May 2025

By: KisanTak.in

भारतीय लोग आए दिन व्रत रखते रहते हैं मगर उपवास के दौरान अनजाने में कई सारी गलतियां भी करते हैं

Credit: pinterest

दिनभर बिना कुछ खाए रहना कमजोरी और चक्कर का कारण बन सकता है 

Credit: pinterest

पूरा दिन खाली पेट

व्रत में अक्सर लोग पकौड़ी, साबूदाना टिक्की जैसे ऑयली चीज़ें खाते हैं, जो पाचन को बिगाड़ सकती हैं

Credit: pinterest

बहुत तला-भुना खाना

बहुत लोग इसकी वजह से डिहाइड्रेट हो जाते हैं. खासकर गर्मियों में हर थोड़ी देर में पानी या नींबू पनी लेते रहें

Credit: pinterest

पानी कम पीना

हालांकि कुछ लोग बार-बार भी खाते हैं. ऐसा ना करें, व्रत का मतलब ही संयम होता है 

Credit: pinterest

बार-बार खाना

 जो लोग ये गलती करते हैं, उन्हें नींद की कमी से व्रत के दौरान चिड़चिड़ापन और थकान बढ़ जाती है

Credit: pinterest

नींद पूरी न लेना

सिर्फ आलू या साबूदाना खाने से पोषण अधूरा रह जाता है. व्रत में फल, मेवा और दूध का संतुलन रखें

Credit: pinterest

एक ही तरह का खाना

बीमार, बुज़ुर्ग या प्रेग्नेंट महिलाओं को डॉक्टर की सलाह से ही व्रत रखना चाहिए

Credit: pinterest

जबरदस्ती व्रत रखना

व्रत का मकसद आत्मसंयम और शांति है, इसलिए गुस्सा, झगड़ा या तनाव से दूर रहें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

मानसिक तनाव