मुड़ी हुई गर्दन, ढीले कंधे और झुकी कमर... इस एक चीज से सब होगा ठीक

20 May 2025

By: KisanTak.in

आजकल के लाइफ स्टाइल में बहुत सारे लोगों को गर्दन, कंधे और कमर का दर्द बना रहता है 

Credit: pinterest

लेकिन प्लैंक करने से इन सभी समस्याओं से एक साथ निपटा जा सकता है

Credit: pinterest

बस एक इलाज

प्लैंक पेट, पीठ और हिप्स की मांसपेशियां एक्टिव करता है, जिससे रीढ़ की हड्डी को बेहतर सपोर्ट मिलता है

Credit: pinterest

कोर मसल्स

मजबूत कोर कमर पर दबाव कम करता है, जिससे लोअर बैक पेन धीरे-धीरे कम होने लगता है

Credit: pinterest

कमर

प्लैंक करने से रीढ़, गर्दन और कंधों का अलाइनमेंट सुधरता है, जिससे आप सीधे और संतुलित रहते हैं

Credit: pinterest

पोश्चर

सही तरीके से प्लैंक करने से गर्दन और कंधों की मांसपेशियां खिंचती नहीं, बल्कि मजबूत होती हैं

Credit: pinterest

गर्दन और कंधे

दिनभर कंप्यूटर पर काम करने वालों के लिए प्लैंक बॉडी को रीसेट करने जैसा काम करता है

Credit: pinterest

थकान का बैलेंस

रोज़ाना 30–60 सेकंड प्लैंक करने से जॉइंट्स पर दबाव कम होता है और बॉडी रिलैक्स रहती है

Credit: pinterest

स्ट्रेस और स्ट्रेन

किसी भी जगह 1–2 मिनट में इसे किया जा सकता है, जिससे रेगुलर रूटीन में अपनाना आसान होता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

बिना इक्विपमेंट एक्सरसाइज