आपके भीतर ही है दुश्मन! ये काम करने से नहीं अटैक कर पाएगा हार्ट

29 September 2025

By: KisanTak.in

कहते हैं कि हमारा दुश्मन हमारे भीतर ही रहता है और दिल के मामले में ये सच लगता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको हार्ट अटैक होने से पहले की तैयारी के बारे में बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसमें सबसे काम की चीज है ध्यान और मेडिटेशन. अपने दिन की शुरुआत इसी से करें

Credit: pinterest

अगर रोज 10-15 मिनट भी कर लेंगे तो दिल पर बहुत सकारात्मक असर दिखेंगे

Credit: pinterest

तनाव से बचना सबसे अहम है. जब भी तनाव लगे तो बिना सोचे 2 या 5 मिनट तक गहरी सांसें लें

Credit: pinterest

इस तरीके से दिमाग के साथ दिल की धड़कन फौरन शांत होती है और दबाव घटता है

Credit: pinterest

इसके साथ ही नियमित रूप से हर रोज आधे घंटे हल्की एक्सरसाइज जरूर करें

Credit: pinterest

रोज हल्की कसरत करने से दिल की फिटनेस बढ़िया रहती है और शरीर में दर्द भी नहीं रहते

Credit: pinterest

दिल की सेहत के लिए पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी है. नींद की कमी से हार्ट हेल्थ खराब होती है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest