बुखार में भूलकर भी ना खा लेना ये चीजें, पड़ जाएंगे लेने के देने

07 May 2025

Pic Credit: pinterest

बुखार आने पर बहुत सारे लोग कुछ ना कुछ उल्टी-सीधी चीजें खा लेते हैं

Credit: pinterest

ऐसी चीजें खाने पर या तो बुखार बिगड़ जाता है या रिकवरी धीमी हो सकती है

Credit: pinterest

तला-भुना खाना– ऑयली और स्पाइसी फूड पचने में भारी होता है और शरीर पर अतिरिक्त बोझ डालता है

Credit: pinterest

ठंडी चीजें– आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स या फ्रिज का पानी गले को और खराब कर सकता है

Credit: pinterest

कैफीन और एनर्जी ड्रिंक्स– ये शरीर को डिहाइड्रेट कर सकते हैं और नींद में भी बाधा डालते हैं

Credit: pinterest

मीठा और शुगर फूड्स– ज्यादा चीनी इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकती है और सूजन बढ़ा सकती है

Credit: pinterest

प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड– इनमें पोषण कम और नमक/रसायन ज्यादा होते हैं, जो रिकवरी में रुकावट डालते हैं

Credit: pinterest

रेड मीट या हैवी नॉनवेज– इसे पचने में समय लगता है, जिससे शरीर की एनर्जी डाइजेशन में खर्च होती है

Credit: pinterest

अल्कोहल और स्मोकिंग– ये इम्यून सिस्टम को कमजोर करते हैं और बुखार के असर को बढ़ा सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है