खाना कम कर दें ये चीजें, बर्बाद हो रहा शरीर का कैल्शियम

14 May 2024

Pic Credit: Pinterest

अगर आपको ज्यादा खट्टा खाना पसंद है तो संभल जाइये

Credit: Pinterest

खट्टी चीजें आपके शरीर का पीएच लेवल असंतुलित करती हैं

Credit: Pinterest

ज्यादा खट्टा खाना, शरीर में कैल्शियम का क्षरण होने लगता है

Credit: Pinterest

इससे शरीर का कैल्शियम पेशाब में बहने लगता है और हड्डियां कमजोर होती हैं

Credit: Pinterest

इतना ही नहीं खटाई से गठिया और ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या भी हो सकती है

Credit: Pinterest

खट्टी चीजों के ज्यादा सेवन से दांतों की परतें भी खोखली होती हैं

Credit: Pinterest

ज्यादा खटाई हमारे शरीर के गुड बैक्टीरिया को भी नुकसान पहुंचाती है

Credit: Pinterest

और तो और खटाई हार्मोनल हेल्थ और पीरियड्स की गड़बड़ियों का भी कारण बन सकती है

Credit: Pinterest

इसलिए आमचूर, इमली, नींबू हो या फिर अचार का सेवन संतुलित मात्रा में करें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है