कमर दर्द वाले कर लें ये आसन, गायब हो जाएगी परेशानी

23 December 2024

Pic Credit: pinterest

आजकल के लाइफस्टाल में कमर का दर्द सबसे आम बात हो गई है

Credit: pinterest

ज्यादातर लोग कामकाजी लोग कमर के दर्द से परेशान रहते हैं

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको कमर दर्द के लिए एक असरदार योग आसन बता रहे हैं

Credit: pinterest

योग में कमर दर्द के लिए सबसे कारगर भुजंगासन माना जाता है

Credit: pinterest

भुजंगासन करने के लिए आपको पहले जमीन पर पेट के बल लेटना होगा

Credit: pinterest

अब अपनी दोनों कोहनियों को ऊपर की ओर और हथेलियां जमीन की ओर रखें

Credit: pinterest

फिर हथेलियों के सहारे छाती को ऊपर उठाएं और धीरे-धीरे सांस भरते जाएं

Credit: pinterest

जब तक कमर तक यानी आधा शरीर नहीं उठ जाता तब तक ऊपर जाएं

Credit: pinterest

अब इस मुद्रा में कम से कम 30 सेकेंड तक बने रहें फिर धीरे से सांस छोड़ते हुए नीचे आएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है