कहीं आपको भी तो नहीं हो रहा गठिया? अभी पहचानें लक्षण

28 July 2025

By: KisanTak.in

ज्यादातर लोगों को ये गलतफहमी है कि गठिया बुढ़ापे की बीमारी है

Credit: pinterest

सच बात तो ये है कि गठिया यानी अर्थराइटिस किसी भी उम्र में हो सकता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको गठिया के कुछ लक्षण बता रहे हैं जो आपमें भी हो सकते हैं

Credit: pinterest

गठिया का शुरुआती लक्षण जोड़ों का रुक-रुककर होने वाला दर्द हो सकता है

Credit: pinterest

कई बार लगातार जोड़ों का दर्द भी प्रमुख संकेत है कि गठिया हो रहा है

जोड़ों में हल्की या ज्यादा सूजन हो रही है तो ये भी गठिया का लक्षण है

Credit: pinterest

अगर जोड़ों को छूने पर गर्माहट महसूस होती है तो भी डॉक्टर को तुरंत दिखाएं

Credit: pinterest

कई बार जोड़ों में अकड़न भी महसूस होती है, ये लक्षण भी गठिया के रोग का है

Credit: pinterest

वहीं जोड़ों के आसपास की स्किन लाल हो रही है तो ये गठिया के होने का संकेत है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest