गमलों में लगे पौधों के मुरझाने के कई सारे कारण हो सकते हैं
Credit: Pinterest
लेकिन हम आपको इन मुरझाते पौधों में जान डालने के उपाय बता रहे हैं
Credit: Pinterest
अगर गमले की मिट्टी ठोस हो गई है तो इसे निकालकर सॉफ्ट करने की जरूरत है
Credit: Pinterest
गमले की मिट्टी में अगर लंबे समय से पानी जमा है तो भी ये पौधे की जड़े सड़ा सकता है
Credit: Pinterest
इसलिए गमले की मिट्टी को बाहर निकालकर इसकी मिट्टी बदल देनी चाहिए
Credit: Pinterest
अगर मिट्टी ठीक है तो इसमें जरा सी नाइट्रोजन युक्त उर्वरक डालने से भी काम बन सकता है
Credit: Pinterest
पौधे को सूरज की रोशनी में इस तरह रखें कि धूप ना तो कम लगे और ना ही बहुत ज्यादा
Credit: Pinterest
अगर पौधे की कुछ ही पत्तियां मुरझाई या पीली पड़ी हैं तो इन्हें ट्रिम करके हटा दें
Credit: Pinterest
पौधे में अगर कोई कीट या रोग लग रहा है तो नीम ऑयल का स्प्रे भी कर सकते हैं
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है