20 May 2025
By: KisanTak.in
इनडौर प्लांट में लकी बैंबू को वास्तु शास्त्र में एक सौभाग्य लाने वाला पौधा माना जाता है
Credit: pinterest
लकी बैंबू से घर में सकारात्मक ऊर्जा, सौभाग्य, समृद्धि और शांति लाने वाला पौधा माना जाता है
Credit: pinterest
इसे लगाने के लिए एक साफ गिलास या सिरेमिक गमला लें. मगर गिलास में ज्यादा सुंदर दिखता है
Credit: pinterest
लकी बैंबू लगाते वक्त गमले या गिलास के नीचे थोड़े कंकड़ डालें ताकि पौधा सीधा खड़ा रहे
Credit: pinterest
ये ध्यान रहे कि इसका पानी साफ, बिना क्लोरीन वाला हो. अगर फिल्टर्ड पानी है तो और भी ठीक अच्छा
Credit: pinterest
इसकी टहनियों को गमले में सीधा खड़ा करके कंकड़ों से हल्का दबा दें
Credit: pinterest
इसका खयाल रखें कि बैंबू के पानी में गंध या कीचड़ न हो पाए. हर 7 दिन में पानी बदलते रहें
Credit: pinterest
बैंबू प्लांट को ज्यादा धूप नहीं चाहिए होती. इसे हल्की रोशनी या छाया वाली जगह पर ही रखें
Credit: pinterest
इसे पोषण देने के लिए अगर चाहें तो हल्का लिक्विड फर्टिलाइज़र महीने में एक बार दे सकते हैं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest