ये कारण जान गए तो घर में आज ही लगा लेंगे एरिका पाम

06 July 2025

By: KisanTak.in

कम ही लोग जानते हैं कि एरिका पाम NASA द्वारा मान्यता प्राप्त एयर-प्यूरिफाइंग पौधों में से एक है. ये साबित हो चुकै है कि यह पौधा हवा से जहरीले तत्व हटाता है

Credit: pinterest

हवा को शुद्ध करे

एरिका पाम पौधा दिन के समय लगातार ऑक्सीजन छोड़ता रहता है, जिससे घर का वातावरण ताजा और हवा में ऑक्सीजन भरपूर रहती है

Credit: pinterest

ऑक्सीजन लेवल बढ़ाए

ये पौधा लगातार नमी छोड़ता है, इसलिए घर की हवा सूखती नहीं है. खासकर एयर-कंडीशनिंग वाले घरों में यह बहुत फायदेमंद होता है

Credit: pinterest

ह्यूमिडिटी बनाए रखे

हवा में नमी बनी रहने से स्किन ड्राय नहीं होती और आपकी आंखों में भी जलन महसूस नहीं होगी

Credit: pinterest

आंखों और स्किन को लाभ

चूंकि एरिका पाम हवा को शुद्ध और नम वातावरण बनाए रखता है, इससे सांस की एलर्जी, सर्दी-खांसी और अस्थमा जैसी समस्याएं कम होती हैं

Credit: pinterest

एलर्जी और सर्दी-खांसी

इसके साथ ही एरिका पाम का गहरा हरा रंग और फैला हुआ लुक घर को नेचुरल सुंदरता और एलिगेंट टच भी देता है

Credit: pinterest

घर की खूबसूरती

ये विज्ञान भी कहता है कि हरे पौधे आसपास होने से मन शांत रहता है और आपका मूड बेहतर बना रहता है, जिससे स्ट्रेस घटता है

Credit: pinterest

स्ट्रेस कम करता है

अच्छी बात ये है कि एरिका पाम ज्यादा देखभाल नहीं मांगता. इसे थोड़ा पानी, थोड़ी रोशनी मिलती रहे तो ये खूब फलता-फूलता है

Credit: pinterest

मेंटेनेंस आसान है

सबसे बड़ी खासियत ये है कि वास्तु और फेंग शुई के अनुसार, एरिका पाम घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है और नेगेटिविटी को दूर करता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

वास्तु और फेंग शुई में शुभ