06 July 2025
By: KisanTak.in
कम ही लोग जानते हैं कि एरिका पाम NASA द्वारा मान्यता प्राप्त एयर-प्यूरिफाइंग पौधों में से एक है. ये साबित हो चुकै है कि यह पौधा हवा से जहरीले तत्व हटाता है
Credit: pinterest
एरिका पाम पौधा दिन के समय लगातार ऑक्सीजन छोड़ता रहता है, जिससे घर का वातावरण ताजा और हवा में ऑक्सीजन भरपूर रहती है
Credit: pinterest
ये पौधा लगातार नमी छोड़ता है, इसलिए घर की हवा सूखती नहीं है. खासकर एयर-कंडीशनिंग वाले घरों में यह बहुत फायदेमंद होता है
Credit: pinterest
हवा में नमी बनी रहने से स्किन ड्राय नहीं होती और आपकी आंखों में भी जलन महसूस नहीं होगी
Credit: pinterest
चूंकि एरिका पाम हवा को शुद्ध और नम वातावरण बनाए रखता है, इससे सांस की एलर्जी, सर्दी-खांसी और अस्थमा जैसी समस्याएं कम होती हैं
Credit: pinterest
इसके साथ ही एरिका पाम का गहरा हरा रंग और फैला हुआ लुक घर को नेचुरल सुंदरता और एलिगेंट टच भी देता है
Credit: pinterest
ये विज्ञान भी कहता है कि हरे पौधे आसपास होने से मन शांत रहता है और आपका मूड बेहतर बना रहता है, जिससे स्ट्रेस घटता है
Credit: pinterest
अच्छी बात ये है कि एरिका पाम ज्यादा देखभाल नहीं मांगता. इसे थोड़ा पानी, थोड़ी रोशनी मिलती रहे तो ये खूब फलता-फूलता है
Credit: pinterest
सबसे बड़ी खासियत ये है कि वास्तु और फेंग शुई के अनुसार, एरिका पाम घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है और नेगेटिविटी को दूर करता है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest