19 July 2025
By: KisanTak.in
बहुत सारे लोगों के साथ ये होता है कि नर्सरी से पौधा लाने के बाद घर पर ये सूख जाता है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि नर्सरी से लाए पौधे के सूखने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं
Credit: pinterest
नर्सरी में पौधे को अलग वातावरण मिलता है और घर आते ही पौधे के तापमान, प्रकाश और नमी में बदलाव आते हैं
Credit: pinterest
पौधे के वातावरण में अचानक से आए इतने बड़े बदलाव के कारण ये सूखने लगता है
Credit: pinterest
कई बार नर्सरी से लाए पौधे को जब रोपते हैं तो इस दौरान उसकी जड़ें टूट जाती है
Credit: pinterest
कुछ लोग ये भी करते हैं कि पौधे को घर पर लाते ही तुरंत दूसरे गमले में लगा देते हैं
Credit: pinterest
हमेशा नर्सरी से लाए पौधे को घर में कुछ दिनों तक ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद गमला बदलें
Credit: pinterest
अगर आप नर्सरी से लाए नए पौधे को भी गमले की पुरानी मिट्टी में लगा रहे हैं तो ये सूख सकता है
Credit: pinterest
नए पौधे को लाने के बाद तेज धूप में ना रखें. पौधे को 7-8 दिन तक अर्द्धछायादार जगह पर रखें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest