हमारे देश में ज्यादातर लोग होम गार्डनिंग से जुड़ने लगे हैं
Credit: pinterest
होम गार्डनिंग करने वाले लोग घर में ही फल-सब्जी उगा लेते हैं
Credit: pinterest
घर पर पौधे लगाने वाले ज्यादातर गमलों में ही पौधे उगाते हैं
Credit: pinterest
हालांकि कुछ ऐसे भी पौधे होते हैं जिन्हें गमले में ना उगाएं तो अच्छा है
Credit: pinterest
आलू के पौधों को गमले में ना उगाएं, इसके कंद बड़े होते हैं जो जगह कम पड़ जाती है
Credit: pinterest
गाजर और मूली भी गमले में ना उगाएं, इसके लिए कम जगह होती है तो टेढ़े-मेढ़े निकलते हैं
Credit: pinterest
कद्दू और लौकी उगाने के लिए भी गमला अच्छा नहीं माना जाता
Credit: pinterest
हरा धनिया भी गमले में ना उगाएं, गमले में पर्याप्त मात्रा में नहीं उगा पाएंगे
Credit: pinterest
जिन सब्जियों के बारे में हमने बताया उसको उगाने के लिए सीधी मिट्टी बेहतर होगी
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है