कौन सी सब्जी के लिए कौन से साइज का गमला सही? यहां जानिए

16 November 2024

Pic Credit: pinterest

सर्दियां आते ही लोग किचन गार्डनिंग खूब करने लगते हैं

Credit: pinterest

आप भी किचन गार्डनिंग की तैयारी में हैं तो ये आपके काम की खबर है

Credit: pinterest

आपको सही सब्जी के लिए गमले की सही साइज के बारे में बताते हैं

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि कौन सी सब्जी के लिए कौन से साइज का गमला लें

Credit: pinterest

अगर आप गमले में गाजर या मूली लगा रहे हैं तो गमले की गहराई 12-16 इंच होनी चाहिए

Credit: pinterest

गोभी या अन्य बड़े पत्तों वाली सब्जियां उगाने के लिए 18 इंच वाले गमले लीजिए

Credit: pinterest

टमाटर, बैंगन या सामान्य साइज के पौधों के लिए 12 इंच गहराई वाले गमले लीजिए

Credit: pinterest

मिर्च और पालक जैसे पौधों के लिए 8-10 इंच वाले गमले भी पर्याप्त होंगे

Credit: pinterest

गमले या कंटेनर में भरने वाली मिट्टी सूखी होनी चाहिए, गीली मिट्टी ना भरें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है