सीमेंट, मिट्टी या फिर प्लास्टिक, कौन सा गमला है पौधों के लिए बेस्ट?

04 June 2024

Pic Credit: Pinterest

इन दिनों लोग इनडोर प्लांट और होम गार्डनिंग खूब कर रहे हैं

Credit: Pinterest

गार्डनिंग करने वाले लोग फल-सब्जी और फूल लगाते हैं

Credit: Pinterest

इसमें गार्डनिंग करने वाले लोग गमले में पौधा उगाते हैं

Credit: Pinterest

पौधा उगाने वाले लोग मिट्टी, प्लास्टिक और सीमेंट के गमले खरीदते हैं

Credit: Pinterest

आइए जानते हैं कौन से गमले ले आना फायदेमंद होता है

Credit: Pinterest

प्लास्टिक के गमले हल्के और डिजाइनर होते हैं लेकिन अधिक धूप और पानी नहीं सहन कर सकते हैं

Credit: Pinterest

सीमेंट के गमले में मजबूती के लिए फेमस हैं, 4-5 सालों तक चलते हैं

Credit: Pinterest

मिट्टी के गमले सबसे अच्छे माने जाते हैं, इसमें पौधे लगाने के कई फायदे हैं

Credit: Pinterest

जब पौधें में ओवर वाटरिंग कर देते हैं तो मिट्टी वाला गमला पानी को सोख लेता है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है