इन पौधों पर ना करें पैसा बरबाद, बरसात के मौसम में नहीं लगते

13 July 2025

By: KisanTak.in

अगर आप बरसात में पौधे लगाने का सोच रहे हैं तो ऐसे प्लांट खरीदने से बचें जो इस मौसम में नहीं लगेंगे

Credit: pinterest

बरसात के मौसम में एलोवेरा, जैड प्लांट, कैक्टस और सर्पेंट जैसे प्लांट लगना मुश्किल होता है

Credit: pinterest

दरअसल, इन पौधों को कम से कम पानी चाहिए होता है और बारिश में ये ज्यादा पानी से सड़ जाते हैं

Credit: pinterest

रोज़मैरी, ओरिगैनो और थाईम जैसे कुछ पौधे हैं जो बारिश में नहीं लगाना चाहिए

Credit: pinterest

ये सभी पौधे सूखे वातावरण वाले हैं और बारिश की ज्यादा नमी इनकी जड़ सड़ा सकती है

Credit: pinterest

कुछ फूलदार पौधे जैसे गेंदा, पेटुनिया और पोर्टुलाका पर भी पैसे खराब ना करें

Credit: pinterest

ये फूलदार पौधे भी पानी अधिक होने पर खराब हो जाते हैं या फिर पत्ते झड़ जाते हैं

Credit: pinterest

ऐसे पौधे जो धीमी ग्रोथ वाले हैं, वे भी बरसात में ना लगाएं. इन पौधों की जड़ें सेट नहीं हो पाती

Credit: pinterest

इसलिए बरसात के मौसम में नमी पसंद करने वाले पौधे जैसे - मनी प्लांट, तुलसी और आर्किड लगाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है