किस दिशा में कौन सा पौधा रखना होता है लकी..जानें यहां

17 January 2024

Pic Credit: pinterest

घर में वास्तु के हिसाब से पेड़ पौधों को लगाते हैं

Credit: pinterest

इसी तरह से कुछ लकी प्लांट्स को उनकी सही दिशा में रखना होता है जरूरी

Credit: social media

तो आज जानेंगे कौन सा पेड़ किस दिशा में रखना चाहिए

Credit: pinterest

मनी प्लांट को हमेशा ही दक्षिण पूर्व दिशा में रखना चाहिए

Credit: pinterest

तुलसी के पौधे को पूर्व में रखना शुभ माना जाता है

Credit: pinterest

स्नेक प्लांट को दक्षिण की ओर ही लगाया जाना चाहिए

Credit: pinterest

एलोवेरा के गमले के लिए उत्तर दिशा का चुनाव करें

Credit: pinterest

अपराजिता के पौधे के लिए उत्तर और पूर्व दिशा अच्छी होगी

Credit: pinterest

हरसिंगार को  पूर्व और उत्तर की ओर लगा सकते हैं

Credit: pinterest

चमेली के गमले को पूर्व और उत्तर को ओर रखना चाहिए

Credit: pinterest

जेड़ प्लांट को  पूर्व दिशा में रखना शुभ साबित होगा

Credit: pinterest

रबर प्लांट को दक्षिण दिशा की तरफ ही लगाएं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...