गार्डन के गमलों में कौन सी खाद डालें? यहां जान लें पूरी बात

09 August 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में होम गार्डनिंग इन दिनों लोगों का खास शौक बन गया है

Credit: pinterest

गार्डनिंग करने वाले लोगों को केमिकल खादों का यूज नहीं करना चाहिए

Credit: pinterest

अब सवाल ये है कि केमिकल खाद नहीं तो फिर कौन सी खाद का यूज करें

Credit: pinterest

इसके लिए आपको खास ऑर्गेनिक खादों के बारे में जानना होगा

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि कौन सी आर्गेनिक खाद का यूज गार्डन में करें

Credit: pinterest

गार्डन के लिए सबसे अच्छी खाद वर्मी कंपोस्ट को माना जाता है

Credit: pinterest

वर्मी कंपोस्ट केंचुआ खाद को कहा जाता है, ये गार्डन के लिए बेस्ट है

Credit: pinterest

वर्मी कंपोस्ट मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने में मददगार है

Credit: pinterest

केमिकल फ्री होने से इससे मिलने वाली पैदावार की गुणवत्ता बेस्ट होती है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है